Live 7 Bharat
जनता की आवाज

मणिपुर में आर्थिक नाकाबंदी की वजह से तेल डिपो बंद

- Sponsored -

मणिपुर : मणिपुर में अधिकांश तेल डिपो, विशेष रूप से नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) द्वारा संचालित डिपो पेट्रोलियम उत्पादों की कमी के कारण शनिवार को बंद कर दिए गए । चम्फई प्रखंड प्रमुख एवं मनरेगा श्रमिकों के संघ के अध्यक्ष ने मनरेगा कार्यों के भुगतान की मांग को लेकर बुधवार रात से मणिपुर के दो राष्ट्रीय राजमार्गों पर आर्थिक नाकेबंदी कर दी है। एनआरएल तेल डिपो बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं। आर्थिक नाकेबंदी के चलते करीब तीन दिन से तेल के टैंकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे हुए हैं और एनआरएल तेल डिपो में काम करने वाले लोगों के मुताबिक चालक राजमार्गों पर रह रहे है। इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) द्वारा संचालित कुछ तेल डिपो हालांकि खोले गए है लेकिन नाकेबंदी के कारण उन्हें पर्याप्त स्टॉक नहीं मिल रहा है। यदि नाकाबंदी जारी रही, तो सभी तेल डिपो बंद हो सकते हैं। करीब 250 तेल टैंकर नाकेबंदी खत्म होने के इंतजार में राष्ट्रीय राजमार्गों पर फंसे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए 28 फरवरी और पांच मार्च को मार्च को मतदान होने वाला है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: