Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

ओडिशा में कोरोना से  69 लोगों की मौत , 849 नये मामले मिले

- Sponsored -

भुवनेश्वर : ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 849 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,06,503 हो गयी तथा 69 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 7,834 हो गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 9,90,796 हो गयी है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,820 रह गए और कोरोना संक्रमण दर 1.23 फीसदी रह गई है।

- Sponsored -

सूत्रों ने कहा कि राज्य के 27 जिलों से कोरोना 849 नए मामलों में से 491 क्वारंटीन केंद्रों से और 358 स्थानीय संपर्क मामले हैं। इनमें से कम से कम 119 पॉजिटिव मामले एक से 18 वर्ष के आयु वर्ग में पाए गए।

सूत्रों ने कहा कि राज्य में कोरोना के दैनिक मामलों में तेजी से कमी आयी है। जो 19 अगस्त से मामले 1000 से नीचे आ रहे है। गत आठ जुलाई से कोरोना की मृत्यु में हालांकि कोई कमी नहीं आई है। पिछले 50 दिनों के दौरान औसतन 60 से अधिक लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत दर्ज की गयी है।

- Sponsored -

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.