- Sponsored -
भुवनेश्वर : ओडिशा में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 3450 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकडा 12,55,776 हो गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इस दौरान राज्य में 19 लोगों की मृत्यु होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8648 हो गयी है। कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में गिरावट आयी है और यह आंकडा 37,762 पर आ गया है जबकि संक्रमण से 7767 लोगों के स्वस्थ्य होने से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12,09,313 हो गयी है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट मंगलवार के 5 Þ 21 प्रतिशत से बढ़कर बुधवार को 5Þ 84 हो गया।
स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में 3450 नए मामलों में 2012 मामले क्वारंटीन केंद्र से तथा 1438 मामले स्थानीय फैलाव से हैं। खोरधा जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 714 मामले सामने आये हैं जबकि सुंदरगढ़ में 287, कटक में 202, नउपाड़ा में 181 तथा मयुरभंज में संक्रमण के 180 मामले सामने आये हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक संक्रमण से 19 लोगों की मौत हुई है जिसमें से तीन बच्चे हैं। संक्रमण के 37,762 सक्रिय मामलों में अकेले खोरधा जिले में 10,467 मामले हैं जबकि सुंदरगढ़ में 2603 तथा कटक में 2576 मामले हैं। इन तीनों जिलों में संक्रमण के सक्रिय मामले 2500 से ज्यादा हैं तथा इन सभी जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है।
खोरधा, सुंदरगढ़ तथा कटक जिले में पॉजिटिविटी दर दस प्रतिशत से उपर है तथा इन जिलें को रेड जोन घोषित किया गया है तथा दो और जिले में पॉजिटिविटी दर 7.5 प्रतिशत से उपर दर्ज किया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.