कोलकाता में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 24 हजार के पार, प्रशासन ने ड्रोन से निगरानी बढ़ाने का दिया निर्देश
- Sponsored -
पश्चिम बंगाल में डेंगू का प्रकोप चिंताजनक होता जा रहा है. राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या 24 हजार के पार पहुंच गई है. जुलाई से अगस्त के बीच डेंगू के मामले पांच गुना बढ़े हैं. जनवरी तक राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या 624 थी, जो जुलाई में बढ़कर तीन हजार 778 हो गयी थी. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से अब तक मात्र तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. सूत्रों के मुताबिक, डेंगू से अब तक 32 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
डेंगू का प्रकोप सबसे ज्यादा उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, नदिया, मुर्शिदाबाद, मालदा और दक्षिण 24 परगना जिलों में है. इन जिलों के जिलाधिकारियों को विशेष निगरानी करने को कहा गया है.
राज्य सरकार ने डेंगू से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं. इनमें डेंगू से निपटने के लिए सभी जिले के ग्राम पंचायत, पंचायत समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने की बात हुई है. नगरपालिका इलाके में वार्ड कमेटी को इसे लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिलाधिकारी को इसकी देखरेख करने को कहा गया है. प्रशिक्षण से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. पंचायत व नगरपालिका इलाकों में कहीं पानी लंबे समय तक जमा नहीं रहे, इस पर खास तौर से निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया है. गृह सचिव ने विभिन्न इलाके में ड्रोन से निगरानी तेज करने को कहा है.
- Sponsored -
- Sponsored -
राज्य सरकार ने दो दिन से बुखार से पीड़ित लोगों के लिए डेंगू जांच अनिवार्य कर दिया है. बांग्लादेश से सटे सीमावर्ती जिलों के जिलाधिकारियों को भी सचेत रहने का निर्देश दिया गया है.
डेंगू से बचाव के उपाय
- घर और आसपास पानी जमा न होने दें.
- मच्छरों को मारने के लिए मच्छरदानी, कॉइल, क्रीम आदि का इस्तेमाल करें.
- डेंगू से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें.
- डेंगू से पीड़ित व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं.
डेंगू एक गंभीर बीमारी है, लेकिन इससे बचाव के उपाय अपनाकर इसे फैलने से रोका जा सकता है.
- Sponsored -