Live 7 Bharat
जनता की आवाज

देश में 87 हजार से नीचे पहुंचे कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या

- Sponsored -

नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले नए लोगों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। इस वजह से इसके सक्रिय मामले घटकर 87 हजार से नीचे पहुंच गए।
इस समय देश के विभिन्न अस्पताल में 86,591 कोरोना रोगियों का इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 211.86 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से 9,999 लोग मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4,37,93,787 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.62 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.10 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 9,436 नए मामले सामने आए। दैनिक संक्रमण दर 2.93 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि कोरोना महामारी से 30 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्यÞा 5,27,754 तक पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 3,52,551 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.50 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं।
केरल में 419 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 8,563 हो गयी है। वहीं इससे निजात पाने वालों की संख्या 6671741 हो गयी है। इस महामारी से एक और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70791 हो गया है।
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 288 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या घटकर 2042 हो गई है। वहीं राज्य में अब तक 1315459 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9171 हो गया है।
पंजाब में पिछले 24 घंटों में 173 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 17562 हो गयी है। वहीं राज्य में अब तक 747101 हो गई है और मतृकों की संख्या 17,895 तक पहुंच गई है।
इस अवधि में उत्तर प्रदेश में 17 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 3,348 हो गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 2094683 लोग उबर चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 23,601 पर बरकरार है।
कर्नाटक में 66 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी संख्या 7922 हो गयी है। वहीं इस महामारी से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 40,00,331 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40,229 तक पहुंच गया है।
गुजरात में कोरोना के सक्रिय मामले 86 बढ़ने से इनकी संख्या 1,912 हो गयी है। वहीं अब तक 12,56,519 लोग इस महामारी से मुक्त हुए हैं। राज्य में इस प्राण घातक विषाणु के कारण 11,005 लोगों ने जान गंवाई है।
इस अवधि के दौरान पुड्डुचेरी में कोरोना के सक्रिय मामले 17 बढ़कर 299 हो गये हैं। वहीं इससे निजात पाने वालों की संख्या 1,70,416 हो गयी है। इस महामारी से अब तक 1,968 मरीजों की मौत हुयी है।
केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 144 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,691रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,70,831 तक पहुंच गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 4,782 है।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 60 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 1,361 रह गई है। इस दौरान 206 लोगों के ठीक होने से इस बीमारी निजात पाने वाले लोगों 3,05,016 पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 4,199 है।

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: