Live 7 Bharat
जनता की आवाज

अब होगा अपने घर का सपना साकार, आवास योजना के लाभार्थियों के खातों में डिप्टी CM ने भेजा 1118 करोड़

- Sponsored -

15 11 2022 anand mishra of prayagraj 23205142

यूपी में गरीबों का सपना अब साकार होना शुरू हो गया है अब सबको मिलेगा पीएम व सीएम आवास योजना का लाभ।

- Sponsored -

वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने इस योजना के लाभार्थियों के खाते में आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 1118.85 करोड़ रुपये की धनराशि भेजने का काम किया। ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि सीएम आवास योजना के 80 हजार लाभार्थियों के खाते में 323.24 करोड़ रुपये की पहली किस्त भेजी गई। जबकि पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के खाते में 795.61 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई।

ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के 80 हजार लाभार्थियों के खाते में 323.24 करोड़ रुपये की पहली किस्त भेजी जबकि पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के खाते में 795.61 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। बता दें कि पीएम आवास योजना और सीएम आवास योजना के तहत प्रदेश में अब तक 38.56 लाख आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply
Breaking News: