Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

पश्चिम बंगाल पुलिस के रिमांड पर झारखंड का कुख्यात अपराधी अमन साहू

रंगदारी के मामले में बंगाल के एंटी राउडी स्क्वायड ने झारखंड से पांच दिनों का रिमांड लिया 

- Sponsored -

  1. IMG 20230123 WA0130

Ranchi: पश्चिमी बंगाल के कोलकाता स्थित बालीगंज निवासी दो व्यवसायियों को फोन कर रंगदारी मांगने एवं रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (Anti Rowdy Squad- ARS) की टीम ने झारखंड के दुमका जेल से क्रिमिनल अमन साहू को अपने साथ कोलकाता ले गयी. कड़ी सुरक्षा के बीच अमन साहू को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 23 जनवरी से पांच दिन तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

- Sponsored -

रंगदारी और जान से मारने की मिली थी धमकी

जानकारी के अनुसार, गत 18 अक्टूबर, 2023 को गरियाहाट थाने में एक कंपनी के लीगल टीम के सदस्य देवाशीष सिन्हा ने गरियाहाट थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि पिछले साल 12 अक्टूबर को कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज तेलुकुला कृष्णा साहू को अनजान नंबर से फोन आया. कॉल करनेवाले ने खुद का नाम अमन साहू बताते हुए कहा कि अगर झारखंड में कंपनी को अपने प्रोजेक्ट पर काम पूरा करना है, तो अमन साहू गैंग से समझौता करना होगा. बालीगंज में रहनेवाले कंपनी के दो निदेशकों को भी ऐसा ही फोन आया. कॉल करनेवाले ने दोनों से मोटी रकम मांगी. धमकी भी दी कि रुपये नहीं देने पर जान से हाथ धो बैठेंगे.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.