- Sponsored -
गोपालगंज ; गोपालगंज पुलिस को उस बड़ी सफलता मिली जब कुख्यात जेपी यादव को गोपालगंज पुलिस की एक स्पेशल टीम ने महमदपुर से गिरफ्तार कर लिया ।
हथुआ थाना के रूपनचक गांव निवासी कुख्यात अपराधी जेपी यादव जेल में बंद कुख्यात विशाल सिंह गिरोह का सदस्य हैं ।और उसके ऊपर ट्रिपल मर्डर के अलावे हत्या रंगदारी आर्म्स एक्ट सहित कुल 10 मामले दर्ज है ।
आज सोमवार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात जेपी यादव राज्य से बाहर निकलने के फिराक में है। उसी दौरान पुलिस ने उसे महमदपुर थाना के ओवरब्रिज के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा उसे कोर्ट ले जाने के दौरान उसके समर्थक जेपी यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
गिरफ्तार जेपी यादव अपने आपको गरीबो का मसीहा बता रहा है। वह कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पाण्डेय के ऊपर एक केस में साजिश के तहद उसे फर्जी तरीके से फसाने का आरोप लगाया है।
वही इस मामले में एसपी आनद कुमार ने बताया की जेपी यादव को महमदपुर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के समीप से गिरफ्तार किया गया है उसपर हथुआ ,व फुलवरिया गोपालपुर थाना में 10 आपराधिक मामले दर्ज है । एसपी ने कहाकि इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी से अपराध में कमी आएगी। वही प्रेस वार्ता के बाद से जब पुलिस द्वारा जेपी यादव को न्यायालय में ले जाने के लिए एसपी कार्यालय से बाहर निकाला गया तो बाहर सैकड़ों की संख्या में मौजूद जेपी यादव के समर्थकों ने जेपी यादव जिंदाबाद जैसे तमाम नारे लगाते हुए देखे और जे पी यादव के गिरफ्तारी के विरोध करते हुए दिखे ।
- Sponsored -
Comments are closed.