Live 7 Bharat
जनता की आवाज

नोएडा वाले ध्यान दें… शहर में 5 दिनों का है ट्रैफिक डायवर्जन, सब जान-समझकर ही निकलें घर से बाहर

- Sponsored -

Make Money Youtube Thumbnail 1

नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनैशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी रेस का आयोजन होने वाला है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन की एडवाइजरी जारी की है। इस अवधि के दौरान दिल्ली बॉर्डर से भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन के लिए जरूरी सूचनाएं

  • दिल्ली से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर ग्रेटर नोएडा, मथुरा, आगरा, लखनऊ की ओर जाने वाले नॉन-कमर्शियल वाहन दिल्ली क्षेत्र के आन्तरिक मार्गों का प्रयोग कर एनएच-9, 24, 91 से जा सकेंगे।
  • आगरा, मथुरा, लखनऊ से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर जाने वाले नॉन कमर्शल वाहन अलीगढ़, टप्पल से बुलंदशहर अथवा मथुरा से दिल्ली होकर जा सकेंगे।
  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ जाने वाले नॉन कमर्शल वाहन किसान चौक से तिगरी और पर्थला से छिजारसी होकर एनएच-24 से गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली, गाजियाबाद जाने वाले नॉन कमर्शल वाहन ग्रेटर नोएडा वेस्ट मार्गों का प्रयोग कर किसान चौक, तिगरी, साहबेरी, पर्थला, छिजारसी होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • फेस-2 क्षेत्र से दिल्ली जाने वाले नॉन कॉमर्शियल वाहन डीएससी रोड होकर न्यू अशोक नगर, झुण्डपुरा अथवा सोरखा, पर्थला, छिजारसी, माडल टाउन होकर गन्तव्य को जा सकेंगे।

- Sponsored -

- Sponsored -

बसों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन

  • सिटी सेंटर, सेक्टर 37, बॉटनिकल गार्डन से परीचौक जाने वाली यात्री बसें सेक्टर 44 गोलचक्कर से एल्डिको चौक सैक्टर 93, एनएसईजेड, सूरजपुर, अल्फा कमर्शल गोलचक्कर से डिपो गोलचक्कर के पास रामलीला पार्क में जा सकेगी।
  • परीचौक से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर मथुरा, आगरा, लखनऊ आदि स्थानों पर जाने वाली यात्री बसें डिपो गोलचक्कर के पास रामलीला पार्क से सिरसा गोलचक्कर होकर घंघौला चौक, खेरली नहर, बिलासपुर होकर दनकौर बाईपास से रबूपुरा से सर्विस रोड होकर आगरा की ओर चढने वाले लूप से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य को जा सकेगी।

नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • ट्रैफिक डायवर्जन के दौरान लोगों को अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई है।
  • ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में पूरी जानकारी के लिए लोगों को ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर हैंडल या वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
  • ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी गई है।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: