Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

पेट्रोल और डीजल में 18 वें दिन कोई बदलाव नहीं

- Sponsored -

नयी दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग में आयी जबरदस्त तेजी से इसकी कीमतों में उछाल आने के बीच गुरूवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 18 वें दिन टिकाव बना रहा। गत पांच सितंबर को इन दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। दिल्ली में आज इंडियन आॅयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा।तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
अमेरिका के तेल भंडार मे गिरावट आने के आंकड़Þे जारी होेने के और प्राकृतिक गैस की कीमतों तेजी के कारण पेट्रोलियम उत्पाद की मांग बढ़Þने से कच्चे तेल में तेजी देखी गयी। अमेरिकी बाजार में कल ब्रेंट क्रूड 1.83 डॉलर बढ़कर 76.19 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.67 डॉलर बढ़कर 72.23 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.