Live 7 Bharat
जनता की आवाज

12वीं विज्ञान संकाय में निलोफर परवीन बनी विद्यालय टॉपर

- Sponsored -

एमबी डीएवी विद्यालय लोहरदगा में 12वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

- Sponsored -

कयूम खान 
लोहरदगा: एमबी डीएवी विद्यालय लोहरदगा 12वीं के विद्यार्थियों ने सत्र 2021-22 में शत-प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय तथा अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है। 12वीं की परीक्षा में विद्यालय से 80 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें विज्ञान संकाय में निलोफर परवीन ने 92.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम, निकिता कुमारी तथा पूजा कुमारी ने 92.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय  तथा अनुराधा कुमारी ने 91.8 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान अर्जित किया है। वाणिज्य संकाय में आर्यन कुमार सिंह ने 95.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम, अमन कुमार ने 92.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय तथा समय कुमार ने 88.6 प्रतिशत अंक लाकर तृतीय स्थान अर्जित किया। विद्यार्थियों ने पी एच ई तथा आईपी में 99, अंग्रेजी में 96, रसायन शास्त्र, अकाउंटेंस व बीएसटी में 95, गणित व अर्थशास्त्र में 92, जीव विज्ञान में 90 तथा भौतिक विज्ञान में 85 सर्वोत्तम अंक प्राप्त किए। विद्यालय की इस उपलब्धि पर  प्राचार्य जीपी झा के साथ-साथ समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जीवन के हर क्षेत्र में इसी प्रकार सफलता प्राप्ति का आशीर्वाद दिया है।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: