Live 7 Bharat
जनता की आवाज

नीतीश कुमार दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव, होम आइसोलेशन में गए

- Sponsored -

पटना : बिहार में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब सीएम नीतीश कुमार कोरोन पॉजिटिव हो गए हैं। आरटीपीसीआर में सीएम के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सीएम अपने आवास में होम आइसोलेशन में चले गए हैं। पिछले दो दिनों से सीएम नीतीश कुमार बीमार चल रहे थे। इसी वजह से वे कार्यक्रमों से भी अलग रह रहे थे।दो दिनों से तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से उनका इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी। सोमवार को रात में सीएम नीतीश कुमार की कोरोना जांच की गई। उनका आरटीपीसीआर जांच किया गया जिसमें सीएम को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। रिपोर्ट आने के बाद सीएम आइसोलेशन में चले गए हैं और कोरोना के ट्रिटमेंट के निर्धारित रडढ के अनुरूप सीएमत्री का इलाज डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है।
बताया गया है कि अभी सीएम की तबियत अभी नियंत्रण में है। बीते कुछ दिनों में जितने लोग सीएम के संपर्क में आए हैं उनका भी जांच किया जाएगा। बिहार में कोरोना तेजी से फैल रहा है। आम से लेकर खासतक कोरोना के शिकार हुए। बीते दिनों बिहार के कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव हुए थे। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत कई मंत्री इन्फेक्टेड हो गए थे। 12 जुलाई को प्रधानमंत्री के पटना आगमन पर कई मंत्री कोरोना संक्रमण की वजह से उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे। हालांकि डॉक्टरों का मानना हगै कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रिकवरी तेजी से हो रही है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: