Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

निरसा:गरीब असहाय लोगो के बीच किया गया कंबल का वितरण

- Sponsored -

IMG 20211202 WA0003 1

- Sponsored -

निरसा:ठिठुरते ठंड को देखते हुए जमाते इस्लामी हिंद , कुमारधुबी शाखा द्वारा राहत प्रोजेक्ट के तहत गरीब असहाय लोगो के बीच 50कंबल का वितरण किया गया ।इस दौरान चिरकुंडा और आसपास के क्षेत्र के गरीब असहाय लोगो को चिन्हित कर कंबल का वितरण किया गया, जिसमे समाज के सभी वर्गों का खास खयाल रखा गया , इधर संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान ने बताया की संस्था हर वर्ष राहत प्रोजेक्ट के तहत गरीब असहाय के बीच कंबल वितरण का काम करते आ रही है इस वर्ष भी 50 लोगो के बीच वितरण करने का काम किया गया है आगे और भी लोगो के बीच बांटने का काम संस्था करेगी ।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.