Live 7 Bharat
जनता की आवाज

तिरुचिरापल्ली के विशेष शिविर में एनआईए का छापा

- Sponsored -

चेन्नई : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने बुधवार को तिरुचिरापल्ली में उच्च सुरक्षा वाले विशेष शिविर समेत 11 स्थानों पर छापेमारी की। इस शिविर में आपराधिक रिकॉर्ड वाले विदेशी नागरिक रहते है जिनमें से ज्यादातर श्रीलंका के नागरिक हैं।
सूत्रों ने कहा कि शिविर में रहने वाले ज्यादातर विदेशी नागरिक में श्रीलंकाई नागरिक हैं। छापेमारी के मद्देनजर विशेष शिविर में सशस्त्र कर्मियों सहित पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी।
सूत्रों ने बताया कि केरल के विंिझजम हथियार और मादक पदार्थ तस्करी मामले में गिरफ्तार कुछ आरोपी भी शिविर में हैं। इसके साथ ही एनआईए की टीम ने चेन्नई शहर में कम से कम 10 ठिकानों पर छापेमारी की है।
एनआईए के अधिकारी नशे के कारोबार करने वालों के अंतरराष्ट्रीय ंिलक, स्रोत, आपूर्ति और परिवहन मार्ग पर नजÞर रख रहे हैं। एनआईए का मानना है कि कुछ श्रीलंकाई नागरिक लिबरेशन टाइगर्स आॅफ तमिल ईलम (लिट्टे) को फिर से खड़ा करने के लिए धन जुटाने वास्ते नशे के कारोबार में शामिल हैं और यहां तक कि यूरोप में कुछ फंड जुटाने वालों की पहचान तथा भागीदारी को भी उजागर किया गया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: