Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

न्यूजीलैंड क्रिकेट देश भर में सात दिवसीय डब्ल्यूटीसी ‘ गदा परेड ’ की बना रहा है योजना

- Sponsored -

वेलिंगटन : पहला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) विजेता न्यूजीलैंड अपने क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल और शानदार डब्ल्यूटीसी जीत में प्राप्त हुए चमकदार गदा को देशवासियों से रूबरू कराएगा। इसके लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से 26 जुलाई से देश भर में गदा परेड की जाएगी। समझा जाता है कि विजेता टीम के कई सदस्य एक हफ्ते तक उत्तरी न्यूजीलैंड के वानागेरी से दक्षिण द्वीप के शहर इनवरकार्गिला तक डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीते गदे के साथ दौरा करेंगे।

- Sponsored -

इसे रास्ते में आॅकलैंड, टौरंगा, हैमिल्टन, न्यू प्लायमाउथ, पाल्मर्स्टन नॉर्थ, वेंिलगटन और क्राइस्टचर्च में रोका जाएगा। डब्ल्यूटीसी विजेता एकादश के कप्तान केन विलियमसन, काइल जैमीसन, डेवोन कॉनवे और कॉलिन डी ग्रैंडहोम इस परेड में मौजूद नहीं रहेंगे, क्योंकि इस दौरान वे अपनी काउंटी चैंपियनशिप और द हंड्रेड टूर्नामेंट में खेलने के लिए ब्रिटेन में रहेंगे। विल सोमरविले, जीत रावल और टॉड एस्टल सहित समूह के शेष सदस्य यहां तक कि जो डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान इंग्लैंड में भी मौजूद नहीं थे, परेड के विभिन्न पड़ावों पर गदे के साथ दिखाई देंगे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.