Live 7 Bharat
जनता की आवाज

90 रन की विशाल जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज कब्जा की

- Sponsored -

जमैका: न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स (76) और डेरिल मिशेल (48) की तूफानी पारियों की बदौलत वेस्ट इंडीज को दूसरे टी20 मैच में 90 रन से हराकर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
ब्लैक कैप्स ने शनिवार को खेले गये मैच में वेस्ट इंडीज को 216 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में विंडीज 20 ओवर में 125 रन ही बना सकी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को मार्टिन गप्टिल और डेवन कॉन्वे ने अच्छी शुरुआत दिलायी। गप्टिल ने 11 गेंदों पर तीन चौके लगाकर 20 रन बनाये जबकि कॉन्वे ने 34 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के लगाकर 42 रन की पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन (4) के जल्दी आउट होने के बाद फिलिप्स और मिशेल ने मोर्चा संभालते हुए कैरिबियाई गेंदबाजों को नाकों चने चबवाये। दोनों के बीच 34 गेंदों में 83 रन की साझेदारी हुई। फिलिप्स ने जहां 41 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के जड़कर 76 रन बनाये, वहीं मिशेल ने दो चौकों और चार छक्कों की बदौलत 20 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली। विंडीज की ओर से ओबेड मकॉय ने चार ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिये। 216 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की बल्लेबाजी एक बार फिर निराशाजनक रही। मकॉय (23) और रोवमैन पॉवेल (21) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। एक समय पर टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने न्यूनतम स्कोर (99) पर आउट होने की स्थिति में भी थी, लेकिन 10वें नंबर पर आये हेडेन वॉल्श और 11वें नंबर पर आये मकॉय ने 20वें ओवर तक खेलकर टीम को आॅल आउट होने से बचाया। कीवी टीम की ओर से मिचेल सैंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने तीन-तीन विकेट लिये। इस जीत के साथ ब्लैक कैप्स ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरा और आखिरी टी20 रविवार, 14 अगस्त को खेला जाएगा जिसके बाद दोनों टीमें एकदिवसीय शृंखला की ओर रुख करेंगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: