Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

बंगाल में कोरोना की नई लहर मंगलवार को कोविड के 9,073 मामले मिले

- Sponsored -

बंगाल कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है। आलम यह है कि एक दिन में मंगलवार को कोविड के 9,073 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 16 की मौत दर्ज की गई। कोविड के कुल मामलों की संख्या राज्य में 16,64,301 हो चुकी है। इसके अलावा मृतकों का आंकड़ा राज्य में 19,810 पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 97.28% हो गया है। एक दिन में राज्य में 47,864 के टेस्ट किए गए। दूसरी तरफ कोलकाता में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4759 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा यहां कोविड संक्रमण से एक दिन में 5 की मौत दर्ज की गई। उत्तर 24 परगना जिले में एक दिन में कोविड के आंकड़े 1391 दर्ज हुए। यहां कोविड से एक दिन में 3 की मौत हो गई। हावड़ा में एक दिन में कोविड के 698, दक्षिण 24 परगना जिले में 525 व हुगली में 400 नए मामले सामने आए।खासकर कोलकाता में, मामले 12 गुना बढ़ गए हैं। जांच के लिए आने वाला हर तीसरा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिल रहा है। बर्दवान मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ. संजीब बंद्योपाध्याय ने कहा, ‘इस समय हम जो संक्रमण देख रहे हैं, वह उस भीड़ का परिणाम नहीं है, जिसे हमने 24-25 दिसंबर को और नए साल की पूर्व संध्या पर देखा था, उसका परिणाम अगले कुछ दिनों में आएगा।’ उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ हफ्तों की घटनाओं को देखते हुए, ऐसा लगता है कि ग्राफ बढ़ता रहेगा।’

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.