Live 7 Bharat
जनता की आवाज

नव-निर्वाचित राष्ट्रपति मुर्मू ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

- Sponsored -

नयी दिल्ली: नव-निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने सोमवार सुबह शपथ ग्रहण करने से पहले यहां राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।श्रीमती मुर्मू पूर्वाह्न 1015 बजे संसद के केन्द्रीय कक्ष में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। वह देश की पहली आदिवासी समुदाय की महिला होंगी जो सबसे बड़े संवैधानिक पद पर आसीन होंगी। वह अब तक की सबसे युवा राष्ट्रपति भी होंगी। निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और श्रीमती मुर्मू केन्द्रीय कक्ष में पूर्वाह्न 10.03 पर पहुंचेंगे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना शपथ दिलायेंगे। श्रीमती मुर्मू निवर्तमान राष्ट्रपति से कुर्सी की अदला-बदली करेंगी। वह राष्ट्रपति के सचिव द्वारा प्रस्तुत शपथ पंजिका पर भी हस्ताक्षर करेंगी। इसके बाद गृह सचिव नये राष्ट्रपति के पदभार ग्रहण करने की घोषणा करेंगे। इसके बाद श्रीमती मुर्मू को 21-बंदूकों की सलामी दी जायेगी और वह पूर्वाह्न 10.23 बजे समारोह को सम्बोधित करेंगी। राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विभिन्न दूतावासों के प्रमुख, सांसद और सेना तथा प्रशासनिक अधिकारी इस समारोह में मौजूद रहेंगे।समारोह के समापन के बाद नयी राष्ट्रपति राष्ट्रपति भवन रवाना हो जायेंगी, जहां उन्हें इंटर-सर्विसेज गार्ड आॅफ आॅनर देंगे।राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर संसद भवन के निकट के सभी भवनों को अपराह्न दो बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किये गये हैं। नये संसद भवन का निर्माण कार्य भी इस दौरान बंद रहेगा। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनायी गयीं श्रीमती मुर्मू को 21 जुलाई को विजयी घोषित किया गया था। उन्हें 64 प्रतिशत मत मिले थे जबकि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को 36 फीसदी वोट मिल पाये थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: