- Sponsored -
श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विभिन्न टीमों ने बुधवार को कश्मीर में नौ जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि जिला श्रीनगर में चार और पुलवामा में पांच अलग-अलग जगहों पर एजेंसी की कार्रवाई जारी है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी मई महीने में श्रीनगर के छानपोरा इलाके में मिले हथियारों के मामले में की जा रही है। फिलहाल, एजेंसी के अधिकारियों की तरफ से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। एनआईए की छापेमारी जारी है। इससे पहले मंगलवार को नारको टेरर फंडिंग मामले में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में कई स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान सीमा पार से नशा तस्करी और इस खेप की बिक्री से मिले पैसों से टेरर मॉड्यूल, अलगाववादी, ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) तथा मारे गए दहशतगर्दों के परिवारों को मदद के सबूत हाथ लगे हैं। छापे में जांच एजेंसी को डिजिटल सबूत के अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं। इस दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य जांच एजेंसी के रडार पर हैं।
मंगलवार को एसआईए के एक अधिकारी ने बताया है कि एसआईए (जम्मू) ने बारामुला पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से बारामुला व उड़ी के नांबला इलाके में भी दबिश दी गई जो एलओसी से बिल्कुल सटा हुआ है। जम्मू के गांधी नगर पुलिस थाने में दर्ज केस के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई। जांच के दौरान पाया गया है कि जुटाए धन कुछ फर्जी पत्रकारों को भी दिए गए ताकि केंद्र सरकार के खिलाफ गलत धारणा विकसित की जाए। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर युवाओं को आतंकवाद के लिए प्रेरित करने, आतंकवाद का समर्थन और महिमा मंडन किया जाए।
- Sponsored -
Comments are closed.