- Sponsored -
बॉलीवुड की जान और इंडियन आइडल-2 की विजेता नेहा कक्कड़ का गाना ‘ओ सजना’ आखिरकार रिलीज हो गया।
- Sponsored -
ओ सजना गाने में नेहा कक्कड़ के अलावा धनश्री वर्मा और प्रियांक शर्मा भी नजर आ रहे हैं।नेहा कक्कड़ का यह गाना फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक है। यह गाना ‘ओ सजना’ एक लव रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे जानी द्वारा लिखा गया है और तनिष्क बागची द्वारा इसमें संगीत दिया गया है।
आपको बता दे की नेहा के इस नए गाने ‘ओ सजना’ में प्रियांक शर्मा, नेहा कक्कड़ के साथ धनश्री वर्मा नजर आ रहे हैं। इस गाने में प्रियांक, धनश्री और नेहा कक्कड़ के साथ इश्क करते दिखाई दे रहीं है। साथ ही इस गाने को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
- Sponsored -
Comments are closed.