- Sponsored -
- Sponsored -
सरायकेला: सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला मीडिया प्रभारी सनातन गोराई के नेतृत्व में निमडीह प्रखंड क्षेत्र के चिंगड़ा पाड़कीडीह में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झारखंड मुख्यमंत्री के नाम पर निमडीह प्रखंड के कृषि पदाधिकारी हेम चंद्र महतो को एक मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में निमडीह प्रखंड क्षेत्र की कल्याण के लिए नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी गांव से चांडिल कॉलेज मोड़ तक प्रत्येक बस ठहराव पर सुलभ शौचालय का निर्माण कराने, नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के सोलर सिस्टम पानी टंकी का उच्च स्तरीय जांच कराने, साथ ही नीमडीह अंचल अधिकारी द्वारा जाति, आय एवं आवसीय प्रमाण पत्र बनाने का सप्ताह भर का नियम है, परंतु अंचल अधिकारी द्वारा समय पर निर्गत नही किया जा रहा है। जिससे छात्र छात्राओं को एडमिशन एवं छात्रवृत्ति में कठिनाई हो रही है। सरकार द्वारा इनका निदान अपने स्तर से किया जाए तथा ग्रामीणों की मांग है कि हुंडरू स्कूल से चिंगडा पारकीडीह तक रास्ते का शीघ्र ही निर्माण हो साथ ही आदि कई मांग शामिल है। इस अवसर पर चिंगड़ा पाड़कीडीह के मुखिया दयमंती सिंह, जीतेन सिंह, अनिल हांसदा, राजू हेम्ब्रम, नरेश हेम्ब्रम, चुनु किस्कू,शिवचरण सिंह आदि उपस्थित थे।
- Sponsored -
Comments are closed.