Live 7 Bharat
जनता की आवाज

निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय का पालन आवश्यक: सांसद सुदर्शन भगत

- Sponsored -

जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में दिए गए कई निर्देश 
कयूम खान 
लोहरदगा: सांसद सुदर्शन भग की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक जिला परिषद् कार्यालय, लोहरदगा के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में झारखण्ड मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, (योजना सह वित्त विभाग, वाणिज्यकर विभाग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, उपभोक्ता मामले विभाग) और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल हुए। सर्वप्रथम गत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। इसमें रमेश उरांव, सदस्य, दिशा द्वारा पेशरार प्रखंड में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा लाभुकों को दिए गए कृषि यंत्र जिसे भंडरा में रखा गया है उसे पेशरार में इस्तेमाल किये जाने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। दुधारू गायों का बीमा ओरिएंटल इंश्योरेस, रांची में किये जाने और फिर बीमा का कार्य ओरिएंटल इंश्योरेंस, लोहरदगा में किये जाने के बीच में ऐसे मामलों की जांच किये जाने का निदेश दिया गया। जिसमें पशु की मृत्यु हो गई हो और उसका बीमा ना हुआ हो। ऐसे कुल कितने मामले हैं, उसका जांच कर प्रतिवेदन समर्पित किये जाने का निदेश जिला गव्य विकास पदाधिकारी को दिया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेश दिया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अंशकालिक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का मानदेय बकाया है तो उसका भुगतान करा दें। कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल, लोहरदगा को सेन्हा के नौदी ग्राम में एक महिला के विद्युत तार के संपर्क में आने से मृत्यु होने जाने के मामले में परिवार को मुआवजा संबंधी लाभ दिलाने के लिए विभाग को पत्राचार करने का निदेश दिया गया। बड़ा तालाब के पास शौचालय के पीछे आटा चक्की स्थित होने के मामले में आम लोगों के लिए शौचालय तक आने-जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता तैयार किये जाने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, लोहरदगा को दिया गया। डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक सह मंत्री द्वारा उठाये गये टाटी से चट्टी भाया कैरो नवाटोली से चेटर मोड़ एनएच-75 में पथ निर्माण मामले में जल्द पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। साथ ही, इसमें गुणवत्ता और समय का पालन करने का निदेश दिया गया। नगजुआ-बाजार से स्टेशन के पास काफी कीचड़ हो जाने से ग्रामीणों को होनेवाले वाली कठिनाई के निष्पादन हेतु सड़क निर्माण के कार्य कराने के लिए डीआरएम, रांची से मिलकर समस्या का समाधान कराये जाने का निदेश उपायुक्त, लोहरदगा को दिया गया। एसएस स्कूल, किस्को से वर्ष 2015 में गायब हुए बच्चे रोहित भगत की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक, लोहरदगा को निदेश दिया गया कि इसके लिए सीआईडी स्क्वायड टीम को मामला हस्तगत करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित मामले में जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जो योग्य किसान छूटे हुए हैं उन्हें इस योजना का लाभ दिलायें। जो अयोग्य पाये गये हैं उनकी सावधानीपूर्वक जांच की जाय ताकि किसी तरह की गड़बडी ना हो। राजू रजक, सदस्य, दिशा द्वारा कुडू कृषि फार्म में अतिक्रमण के मामले में उपायुक्त, लोहरदगा को स्वयं अपने स्तर से जांच कराने का निदेश अध्यक्ष द्वारा दिया गया। कुडू शवदाह हेतु लकड़ी उपलब्ध नहीं होने के मामले में कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ, रांची को निदेश दिया गया कि कुडू-घाघरा पथ में जिन 538 पेड़ों की कटाई होनी है उसके लिए आवश्यक चालान जमा करा दें। तत्पश्चात उसके टहनियों और डालियों को शवदाह के लिए उपलब्ध कराया जाय। डीएफओ, लोहरदगा द्वारा बताया गया कि अगर कहीं को पेड़ जीर्ण-शीर्ण अवस्था मे है तो उसे काटने की अनुमति लेकर भी आवश्यकता की पूर्ति की जा सकती है। जिला पशुपालन पदाधिकारी को  जिले के सभी प्रखंडों में एंटीरेबिज टीका उपलब्ध कराने हेतु विभाग से मांग किये जाने का निदेश दिया गया। कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चों, जो निजी विद्यालयों में पढ़ रहे हैं, उनका फीस का भुगतान जिला शिक्षा अधीक्षक को किये जाने का निदेश दिया गया। अर्रू, सेन्हा के उच्च विद्यालय से सरना स्थल के लिए वैकल्पिक पथ चिन्हित किये जाने हेतु अपने स्तर से उपायुक्त, लोहरदगा को समस्या का समाधान किये जाने का निदेश दिया गया। बरही, सेन्हा में जलापूर्ति येाजना खराब होने के मामले में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, लोहरदगा को निदेश दिया गया कि इससे संबंधित आवश्यक मरम्मती का प्राक्कलन बनाकर ग्राम स्तर पर गठित संचालन समिति को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। छोटा मडुआपाट से बड़ा मडुआपाट किस्को में विद्युतीकरण के मामले में अभियंता, विद्युत प्रमंडल लोहरदगा द्वारा बताया गया कि 1 सप्ताह में विद्युत आपूर्ति प्रारंभ हो जाएगी। शाम के समय नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति बहाल रखने का निदेश दिया गया ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो।

- Sponsored -

- Sponsored -

केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
बैठक में अध्यक्ष द्वारा केंद्र प्रायोजित विभिन्न येाजनाओं की समीक्षा की गई। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, कुसुम योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, अटल पेंशन योजना, जल जीवन मिशन, कुडू-घाघरा राष्ट्रीय उच्च पथ का चौड़ीकरण की योजनाएं शामिल थीं। अध्यक्ष, दिशा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे हुए लाभुकों का आवास जल्द पूर्ण कराने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में योग्य किसानों को योजना का लाभ दिलाने और नये किसानों को निबंधित करने, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत ससमय खाद्यान्न का वितरण किये जाने, कुडू-घाघरा पथ के चौड़ीकरण में गुणवत्ता का पालन किये जाने हेतू उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने, सेन्हा के बरही स्थित विद्यालय में सड़क की ओर चहारदिवारी निर्माण कराने का निदेश दिया गया। साथ, ही सभी योजनाओं का ग्रामीणों के बीच प्रचार-प्रसार का निदेश दिया गया।
सदस्यों ने उठाये कई मामले
बैठक में पंचायत निवार्चन से संबंधित मामले, वनपट्टा से संबंधित, पेयजलापूर्ति योजना, सौर ऊर्जा, नवादीपड़ा में खपरैल विद्यालय का निर्माण, एंटीरेबीज की अनुपलब्धता, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा नये तालाब का निर्माण व जीर्णोद्वार, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुडू की चहारदिवारी, सीरम से पेशरार प्रखण्ड मुख्यालय तक पथ निर्माण, उडुमुडु स्थित स्वास्थ्य केंद्र में बिजली व पेयजल की उपलब्धता, अध्यक्ष दिशा द्वारा बदला व झालजमीरा में पशुशेड के हुई गड़बड़ी में जांच कराने, पेशरार प्रखण्ड के विभिन्न गांवों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने से संबंधित मामले उठाये गये। बैठक में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, विशुनपुर विधायक प्रतिनिधि, विभिन्न प्रखण्डों के प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया, सदस्य दिशा, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: