Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

नारायणपुर में नक्सलियों ने तीन ट्रकों में लगायी आग

- Sponsored -

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के हिरंगई झारा में नक्सलियों के द्वारा तीन ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया है।
घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने करते हुए बताया सेमल लकड़ी लेने के लिए कल शाम जगदलपुर से तीन ट्रक नारायणपुर आए थे। राजपुर से पांच किमी दूर नक्सलियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया। घटना धनोरा थाना का है। आमदई खदान में निक्को की गतिविधियों के शुरू होने से नक्सली हलचल बढ़ गई है। नक्सली घटना से इलाके में दहशत है।
एसपी श्री जयसवाल ने बताया कि अब तक तीन ट्रक जलाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। इलाके की सर्चिंग की जा रही है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.