Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

पूर्व विधायक पर नक्सली हमला, दो जवान शहीद

- Sponsored -

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर फुटबॉल मैच के दौरान नक्सलियों ने किया हमला
गुरुचरण एक बॉडीगार्ड के साथ सुरक्षित निकलने में हुए सफल, एक शव बरामद
जिला पुलिस मुख्यालय को नहीं दी गयी थी देरशाम के मुवमेंस की सूचना : मेंस एसोसिएशन
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के झीलरुवां में मंगलवार की शाम नक्सलियों ने मनोहरपुर के पूर्व भाजपा विधायक गुरुचरण नायक पर हमला कर दिया। इस हमले में पूर्व विधायक के दो अंगरक्षक शहीद हो गये। नक्सली पूर्व विधायक के तीनों अंगरक्षकों के हथियार लूट ले गये। पूर्व विधायक के अनुसार शहीद जवानों में शंकर नायक और ठाकुर हेम्ब्रम है। इनमें से एक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। दूसरे शहीद के शव को बरामद करने में पुलिस जुट गये हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दोनों जवानों का तेजधार हथियार से गला रेत दिया था। शाम करीब सवा पांच बजे के करीब हुई इस घटना के बाद वहां भगदड़ मच गयी थी। नक्सली 50 से अधिक संख्या में शामिल थे। इसी भगदड़ में पूर्व विधायक ने एक जवान राम टुडू के साथ वहां से भाग कर छुप गये। अंधेरा होने पर दोनों वहां से किसी तरह निकल कर सोनुआ थाना पहुंचे। पुलिस जवान राम टुडू भी घायल है। प्रारभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने घायल जवान को पास के अस्पताल में उपचार कराया है। पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने बताया है कि वह एक फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में भाग लेने के लिए वहां गए थे। नक्सलियों ने इसी का लाभ उठाकर वहां हमला कर दिया था। विधायक को आशंका है कि नक्सलियों को उनके वहां आने की जानकारी पहले से थी, इस कारण ही उन लोगों ने सुनियोजित तरीके से अचानक हमला कर दिया था। इधर, डीजीपी नीरज सिन्हा भी इस घटना की सूचना मिलने के बाद से चाईबासा एसपी के संपर्क में हैं। पुलिस कार्रवाई की जानकारी ले रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि अति उग्रवाद प्रभावित इलाके में 4 बजे के बाद जाने की मनाही है। जरूरी होने पर किसी माननीय को जाना भी है तो जिला पुलिस मुख्यालय को सूचना देने का प्रभावधान है। पूर्व विधायक ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। इस कारण ही उनके दो साथी शहीद हो गये। मेंस एसोसिएशन मांग करती है कि जिन-जिन लोगों को जरूरत से ज्यादा अंगरक्षक दिया गया है, उसकी समीक्षा होनी चाहिए और जिसके पास भी ज्यादा अंगरक्षक है उसे वापस लिया जाना चाहिए।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.