Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

योगासना स्पोर्ट्स झारखंड के द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

- Sponsored -

धनबाद: रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर योगासना स्पोर्ट्स झारखंड के महासचिव विपिन पांडे के आवासीय कार्यालय में योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए सभी योग खिलाड़ियों को बताया गया कि कैसे एक व्यक्ति ने अपने क्षमता और अपने खेल कौशल से भारत का नाम पूरे विश्व में स्थापित किया अगर बच्चे इसी प्रकार लगन व साहस से धैर्य पूर्वक किसी एक खेल के प्रति निष्ठावान होकर उसका अगर सतत प्रशिक्षण प्राप्त करें और प्रतियोगिता में भाग ले तो निश्चित तौर पर उन्हें सफलता अवश्य मिलती है इस अवसर पर नेशनल योगासना स्पोर्ट्स फेडरेशन के निदेर्शानुसार आगामी अक्टूबर माह में आॅफलाइन मोड में योग के 5 विधाओं में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, दिनेश कुमार , कुमार रक्षित कुमार, देव कुमार वर्मा,आरती कुमारी सिंह धनबाद योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे। इस दौरान योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह जी ने आनलाइन मोड में उपस्थित होकर समस्त लोगों को आशीर्वचन राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामना दी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.