Live 7 Bharat
जनता की आवाज

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने ढेंगा गोलीकांड के पीड़ितों के शिकायत पर लिया संज्ञान

- Sponsored -

IMG 20220815 WA0039

- Sponsored -

रांची: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हज़ारीबाग़ के ढेंगा गोलीकांड के पीड़ितों को 16 अगस्त को रांची में बयान दर्ज करने का नोटिस जारी किया. बता दें कि ढेंगा गोलीकांड में पुलिस की गोली से छह लोग घायल हुए थे. उनमें से एक महिला जुबैदा खातून के कमर में अब भी एक गोली फंसी हुई है. पुलिस ने सभी घायलों को अभियुक्त बनाकर जेल भेज दिया था. घायल लोगों के घायल होने का जिक्र पुलिस ने एफआईआर, केस डायरी से लेकर विधानसभा तक नहीं किया था. बाद में पीड़ितों द्वारा कोर्ट में दायर केस को पुलिस अधिकारी अनिल सिंह ने पद का दुरूपयोग करते हुए. अभियुक्तों को बचाने के लिए अभियुक्तों के प्रभाव में आकर एकतरफा जांच रिपोर्ट बनाकर केस बंद करने का अनुसंशा कर दिया था. जिसके बाद पीड़ितों ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी.

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: