Live 7 Bharat
जनता की आवाज

नरेंद्र मोदी कल्पवृक्ष और राहुल गांधी खरपतवार की तरह हैं- शिवराज सिंह चौहान

- Sponsored -

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्पवृक्ष, आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल बबूल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी खरपतवार की तरह हैं।

श्री चौहान ने कच्छ जिले की मांडवी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी कल्पवृक्ष हैं, जिनसे जो जरूरत है वही मिलेगा, श्री केजरीवाल बबूल का पेड़ हैं, जिनसे केवल कांटे ही मिलेंगे, वहीं श्री गांधी खरपतवार हैं, जो फसल ही खराब कर देंगे।

भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनिरुद्ध भाई दवे के समर्थन में आयोजित इस सभा में श्री चौहान ने कहा कि ये कांग्रेस और ‘आप’, देश से संतोष और चैन साफ कर देंगे। श्री मोदी के भागीरथ प्रयास से कच्छ में नर्मदा पहुंची हैं। सरदार सरोवर बांध बना तो गुजरात को पानी मिला और मध्यप्रदेश को बिजली।

- Sponsored -

उन्होंने कहा कि कांग्रेस व श्री गांधी ने हमेशा शहीदों और वीर सावरकर का अपमान किया। कांग्रेस ‘रिजेक्टेड माल’ से काम चला रही है, उनके पास उम्मीदवार ही नहीं है।

- Sponsored -

वहीं दिल्ली की आप सरकार के संदर्भ में उन्होंने कहा कि एक मंत्री जेल में है, एक जेल के मुहाने पर खड़ा है और मुख्यमंत्री ईमानदारी की बात करते हैंं।

श्री चौहान ने कहा कि आप और कांग्रेस के वादे झूठे हैं, उनको और कुछ नहीं मिलेगा तो वो जातिवाद फैलाएंगे। गुजरात को बदनाम करने का काम कांग्रेस ने किया।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में गुजरात और यहां की जनता सुरक्षित है। गुजरात पावर जेनरेशन और स्वच्छता सर्वे में देश में अग्रणी है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: