Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

नायडू ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया प्रणाम

- Sponsored -

नयी दिल्ली :उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर भाव पूर्ण नमन किया है। श्री नायडू ने शनिवार को इस अवसर पर यहां अलग-अलग संदेश जारी किये। उन्होंने गांधी जी को नमन करते हुए कहा,मानवता की महानता सिर्फ मानव होने में नहीं बल्कि मानवीय होने में है। मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर, मानवता को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले विश्वगुरु की पावन स्मृति को कृतज्ञ प्रणाम करता हूं। श्री नायडू ने देशवासियों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आ’’ान करते हुए महात्मा गांधी के इस कथन का उल्लेख किया, “स्वच्छता स्वतंत्रता से भी अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, आज ‘स्वच्छ भारत दिवस’ के अवसर पर मेरा सभी से आग्रह है कि स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का अंग बनायें… इसे एक जन-आंदोलन बनायें। श्री नायडू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को विश्व अंतरराष्ट्रीय अंिहसा दिवस के रूप में मनाता है। आतंकवाद और अतिवादी ंिहसा से आहत मानवता को राष्ट्रपिता के दिखाए सत्य और अहिंसा के मार्ग से ही राहत मिलेगी। उन्होंने अपने संदेश में महात्मा गांधी की उक्ति – अहिंसा सामर्थ्यवान का हथियार है। का जिक्र किया। उपराष्ट्रपति इस अवसर पर राजघाट पर आयोजित सर्व-धर्म प्रार्थना सभा में सम्मिलित हुए और गांधी जी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।श्री नायडू ने शास्त्री जी को नमन करते हुए कहा, देश के सामर्थ्य को ‘जय जवान, जय किसान’ का अमर मंत्र देने वाले, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर, उनकी सादगी, राष्ट्रनिष्ठा और संकल्प शक्ति को विनम्र नमन करता हूं। श्री नायडू शास्त्री जी के समाधि स्थल विजय घाट पर भी गये और वहां पुष्प अर्पित किये। बाद में वह शास्त्री जी के परिजनों से भी मिले।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.