- Sponsored -
चाईबासा: ऐतिहासिक चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना का पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने किया उद्घाटन आम जनता को किया समर्पित
* चाईबासा और कोल्हान मेरा घर , बचपन और जवानी बीती, कार्यक्षेत्र रहा , नपअध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाकर लोगों ने प्यार स्नेह ऊर्जा दी, विधायक और मंत्री बना मैं यहां ऋणी
* 39 करोड़ की चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना 10 वर्ष बाद हुई पूरी 2 वर्षों में पूरा होना था इस बीच आए कई उतार-चढ़ाव ठेकेदार हुआ, ब्लैक लिस्ट, कई कहानी
चाईबासा : चाईबासा के लोगों के साथ-साथ आज मेरा वर्षों पुराना सपना भी साकार हुआ है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को चाईबासा में 39 करोड़ की लागत से तैयार की गयी पूनर्गठित शहरी जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करने के बाद जनता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो चाईबासा के लोगों ने 2013 में सपना देखा था. वह आज 2022 में जाकर पूरा हुआ है. इस बीच वह निरंतर प्रयास करते आ रहे थे कि जल्द से जल्द योजना पूरी हो. मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि आज योजना का लोकार्पण करके असीम खुशी मिल रही है. हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री काल में इस योजना का शिलान्यास हुआ था, लेकिन बाद की सरकार में परिस्थितियां कुछ ऐसी बनी कि यह योजना अधर में लटक गयी. इसके लिए 2019 में मंत्री बनने के बाद से वह लगातार प्रयासरत थे और आज चाईबासा के लोगों को यह योजना सुपुर्द कर रहे हैं.
कातिल आज का दिन चाईबासा की जनता और मेरे लिए काफी खुशी का दिन है वर्षों पुरानी मांग और सपना पूरा हुआ है उद्घाटन के साथ ही यह भाषा शहरी जलापूर्ति योजना आम लोगों को समर्पित किया जा रहा है इस योजना के तहत 17000 घरों में बिजली पानी का कनेक्शन देना था वर्तमान में 10000 लोगों के घरों तक पानी का कनेक्शन लिया जा चुका है बाकी बचे 7000 लोगों के घरों में 6 माह के अंदर पाइप लाइन से जलापूर्ति योजना पहुंचाई जाएगी इसके लिए योजना बनाई जा रही है. जो जल्द पूरा होगा. श्री ठाकुर ने कहा कि विपरित परिस्थिति में 14 लाख घरों तक पेयजल पहुंचा दी गई है।
मंत्री ने आगे कहा कि सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत राज्य के 61 लाख 21 हजार घरों तक 2024 तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जब हमने काम शुरू किया. उस समय महज 4-5 फीसदी ही काम हुआ था. विपरीत परिस्थितियों में काम करते हुए 14 लाख घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचा दिया गया है और कोशिश है कि समय से सारी योजनाओं को धरातल पर उतार दिया जाये. यदि 2024 तक सभी योजनाएं पूर्ण नहीं हो पाती है तो टाइम एक्सटेंशन के लिए केंद्र सरकार से लगातार पत्राचार किया जा रहा है और उम्मीद है कि सरकार हमारी बात को समझेगी. मोटे पर चाईबासा के विधायक दीपक बिरूवा ने कहा कि अभी भी यह योजना पूर्ण रूप से पूरी नहीं हो सकी है. काफी काम बाकी है, 79 किलोमीटर पाइपलाइन बिछा है जबकि 15 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का काम बाकी है. 5 हजार घरों में कनेक्शन करना बाकी है. उन्होंने कहा कि जब यह योजना बनी थी, तो नगर परिषद का क्षेत्र बड़ा था, इसलिए उस पूरे क्षेत्र को इस योजना में शामिल किया जाना चाहिए.
इससे पहले 39 करोड़ की लागत से तैयार शहरी जलापूर्ति योजना का विधिवत मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दीप जलाकर व शिलापट्ट का अनावरण और स्विच आन करके योजना का शुभारंभ किया.
विधायक दीपक बिरूवा ने कहा कि चाईबासा शहर के लोगों के लिए चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना वर्षों पुरानी मांग थी 2013 में इस योजना को शुरू कराया गया था जब वर्तमान मुख्यमंत्री नगर विकास और पेयजल स्वच्छता मंत्री थे मगर उनके जाने के बाद की सरकारों ने इस पर काम नहीं किया और विभिन्न तकनीकी कारणों से
यह योजना पूरी नहीं हो पाई थी. वर्तमान में भी कई लोगों के घरों तक पानी कनेक्शन नहीं पहुंचा है .योजना आधी अधूरी है लेकिन उद्घाटन हो चुका है और जल्द ही सभी छूटे घरों में भी जलापूर्ति पहुंचाई जाएगी । शहर ही नही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हेमंत सोरेन सरकार और पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही सभी घरों में जल शक्ति मिशन जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घरों में पाइप लाइन से जलापूर्ति योजना पहुंचाई जाएगी ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके.
यह चाईबासा शहरी जलापूर्ति योजना पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर की ड्रीम प्रोजेक्ट के मिथिलेश ठाकुर कैलाश नगर परिषद के उपाध्यक्ष और उस समय इस योजना को शुरू किया गया था उसके बाद मिथिलेश ठाकुर नगर परिषद के अध्यक्ष बने और अब विधायक और मंत्री बन चुके हैं यह योजना का शुभारंभ
13 मई 2013 में किया गया था इस योजना को दिल्ली के मैसेज पर्यावरण कंपनी को दी गई थी और 2 वर्षों में निर्माण कार्य पूरा करना था मगर ठेका कंपनी और पूर्वर्ती सरकारों एवं सिस्टम के लूट भ्रष्टाचार कमीशन खोरी और विभिन्न योजना पूरा नहीं हो पाया था बार-बार स्टेशन और समय देने के बावजूद ठेका कंपनी द्वारा कार्य पूरा नहीं करने पर ब्लैक लिस्टेड किया कर दिया गया था आधे अधूरे योजना को पूरा करने के लिए नए सिरे से डीपीआर बनाकर निविदा निकाली गई थी और जैमिनी इंटरप्राइजेज को काम दिया गया था, लाख प्रयास के बाद यह योजना आज धरातल पर उतरा आधा अधूरा ही सही मगर आज इस योजना का उद्घाटन कर मंत्री ने आम जनता को समर्पित कर दिया जो चाईबासा शहर के लोगों के ऐतिहासिक और सुखद है मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि चाईबासा और कोल्हान से उनका अटूट रिश्ता है। वह चाईबासा शहर के ऋणी है, बचपन और जवानी विधि कार्यक्षेत्र रहा, चाईबासा उनका घर है । शहर के लोगों ने जिन्होंने नगर परिषद का अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष बनाया और ऊर्जा प्रदान की .जिसके बल पर आज वह गढ़वा में विधायक और मंत्री बनकर राज्य और इस चाईबासा शहर के लोगों के लिए काम कर रहे हैं. अपनी पूरी निष्ठा कर्तव्य के साथ ईमानदारी पूर्वक काम में जुटे हैं या लोगों का आशीर्वाद ही है .
चाईबासा शहर के 21 वार्डों के 17 हजार घरों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. कार्यक्रम में चाईबासा चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव और जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, अभियंता प्रमुख पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यपालक अभियंता सिविल और यांत्रिक सहित शहर के सभी 11 वार्ड पार्षद और गणमान्य लोग उपस्थित थे.
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.