- Sponsored -
भागलपुर: जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को शराब पीने से मना करने पर एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि छोटी हरिदासपुर गांव निवासी लालू मंडल की पत्नी जीरा देवी (58) सुबह खेत की रखवाली करने के बाद अपने घर लौट रही थी, तभी खेत में कुछ लोगों को शराब पीते देखकर वह उन्हें मना करने लगी। इसके बाद उनलोगो ने उक्त महिला की गला दबाकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि महिला की हत्या के बाद अपराधियों ने उसके शव को खेत के निकट आम के बागीचे में फेंक दिया और फरार हो गये। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है।
- Sponsored -
Comments are closed.