Live 7 Bharat
जनता की आवाज

लखनऊ के एक मंदिर में त्रिशुल घोंप कर पुजारी की हत्या

- Sponsored -

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में नटवीर बाबा मंदिर के पुजारी राजेश रावत की रविवार सुबह त्रिशुल घोंप कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। चारपाई पर खून से लथपथ नग्न शव मिला। शरीर पर कई जगह चोट के निशान है। पुजारी की हत्या की सूचना से इलाके सनसनी मच गई। लोगों ने इसकी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सलेमपुर अचाका निवासी राजेश रावत करीब पांच साल से नटवीर बाबा मंदिर में पुजारी था। परिवार में पत्नी शीला और पांच बच्चे हैं। जिनसे राजेश का संबंध लगभग खत्म हो गया था। इंस्पेक्टर नगराम के मुताबिक सुबह सलेमपुर निवासी मोहर्रम अली बकरियां लेकर जंगल की तरफ जा रहा था। नटवीर बाबा मंदिर के पास पहुंचने पर उसे राजेश का शव बिना कपड़ों के चारपाई पर पड़ा मिला। अंदेशा है कि त्रिशुल से वार कर हत्या को अंजाम दिया गया है। एडीसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के अनुसार डॉग स्वायड और सर्विलांस टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। राजेश की पत्नी और बच्चों को भी सूचना भेजी गई है। करीब पांच साल से अलग रहने के कराण परिवार वाले भी रंजिश की बात नहीं बता सके हैं। ऐसे में ग्रामीणों से राजेश रावत के व्यवहार और उससे मिलने के लिए आने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: