- Sponsored -
सीवान:जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रुइया बंगरा गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर मृत्युंजय पांडेय अपने साथी नागेंद्र सिंह के साथ बाइक से सीवान लौट रहे थे। इसी दौरान ठेपहा गांव के समीप पूर्व से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घायल मृत्युंजय पांडेय को सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
- Sponsored -
- Sponsored -
Comments are closed.