Live 7 Bharat
जनता की आवाज

कुमारडुंगी में जमीन विवाद को लेकर दिव्यांग की गला रेतकर हत्या

- Sponsored -

मृतक के पिता ने कहा जमीन विवाद को लेकर रिश्तेदारों ने की हत्या
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना अंतर्गत मझगांव-भलांडिया मुख्य सड़क पर दीकुबालकंड में एक किशोर का शव पाया गया। रविवार की सुबह जब स्थानीय लोग शौच के लिए जा रहे थे तब उन्होंने शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुडू दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए। मृतक की पहचान कुसमुंडा गांव निवासी सोनू गगराई के 14 वर्षीय बेटे नरसिंह गगराई के रूप में की गई। थाना प्रभारी दिलीप कुमार टुडू ने बताया कि नरसिंह की हत्या गला रेतकर की गई है। घटना स्थल के पास भागादौड़ी बाद होने वाले पैरों के निशान मिले है वहीं घटनास्थल से 100 कदम की दूरी पर तालाब के पास मृतक का चप्पल भी बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार उन्होंने मृतक के पिता से पूछताछ की। पूछताछ में पिता सोनू ने बताया कि शनिवार को वह अपनी पत्नी, छोटा बेटा और छोटी बहन के साथ खेती के काम से अपने ससुराल लमझरी गांव गया था जबकि नरसिंह घर पर अकेला था। शनिवार को चेमलासाई में फुटबॉल प्रतियोगिता चल रही थी नरसिंह प्रतियोगिता देखने गया था। वापसी के क्रम में अंधेरा हो गया था। रास्ते में ही रिश्तेदारों ने उसे घेर लिया और दौड़ाने लगे। दिव्यांग होने के कारण वह भाग ना सका जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। सोनू ने पुलिस को बताया कि रिश्तेदारों के साथ जमीन विवाद काफी समय से चल रहा था। उसे हत्या करने की धमकी भी दी गई थी। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: