मुंबई : 8 मंजिला इमारत में लगी आग, 2 की मौत 3 घायल
शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी
- Sponsored -
दिल्ली डेस्क
- Sponsored -
मुंबई के कांदिवली इलाके के एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग में झुलसने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. आग की चपेट में आने से जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें एक महिला और दूसरा दूसरा बच्चा है. घटना कांदिवली के महावीर नगर इलाके की है. यहां पावन धाम वीणा संतूर बिल्डिंग में आग लग गई. आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी और बाद में दूसरी मंजिल भी इसकी चपेट में आ गई. आग की लपटें बिल्डिंग के बाहर तक आ रही थी और दूर से ही काले धुएं का गुबार दिख रहा था. आग लगने के बाद आस-पास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. खबर मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकाला गया और आग पर काबू पाया जा सका. घायलों का बोरिवली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. अबतक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है . शॉट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
इससे पहले भी महीने की शुरुआत में मुंहई के गोरेगांव वेस्ट में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी. इस हादसे में सात लोगों की जाम चली गई थी और करीब चालीस लोग घायल हुए थे. ये आग भी काफी भयावह थी . पूरी रात की मशक्कत के बाद इसपर काबू पाया जा सका था. आगस्त के महीने में भी मुंबई के एक होटल में आग लगी थी. सांताक्रूज इलाके में स्थित होटल गैलेक्सी में लगी आग में तीन लोगों कोे अपनी जान गंवानी पड़ी थी. मुंबई में पिछले कुछ महीनों में हुई आगलगी की घटना के बाद बहुमंजिला इमारतों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
- Sponsored -
Comments are closed.