Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न, नही निकाली गयी ताजिया

- Sponsored -

पाकुड़: जिले में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में सादगी से मनाया गया। जिला मुख्यालय के हरिणडांगा बाजार, आसनडीपा, हाटपाड़ा मुहर्रम कमिटी द्वारा कोविड की वजह से ताजिया जुलुस मुहर्रम के अवसर पर नही निकाली गयी। हरिणडांगा बाजार मुहर्रम कमिटी द्वारा ताजिया चौक में ताजिया को रखा गया जहां नियाज फातिया की गयी। मौके पर लोगो द्वारा लाठी, तलवार से करतब भी दिखाये गये। मुहर्रम के अवसर पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। चौक चौराहे, सार्वजनिक स्थलों के अलावे संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सदलबल तैनात रहे। ताजिया चौक पर पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव सदलबल तैनात रहे। मुहर्रम के मौके पर जिले के हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर, पाकुड़िया थाने की पुलिस दिनभर संवेदनशील स्थानों की न केवल गश्ती की बल्कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन एवं आदेश का अनुपालन भी सुनिश्चित कराया।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.