वरूण का BJP पर तंज, ‘तेरी मोहब्बत में हो गए फना,मांगी थी नौकरी मिला आटा-दाल-चना’
आर-पार के मूड में वरूण गांधी
- Sponsored -
वरुण गांधी को अक्सर अपनी पार्टी व बीजेपी सरकार के खिलाफ सवाल खड़े करते हुए देखा जाता है। ऐसे में एक बार फिर वरूण ने पार्टी पर सवाल खड़े किए है। उन्होनें कहा कि केवल जय श्रीराम और भारत माता की जय जैसे नारों से काम हो जाएगा? इसके साथ ही उन्होनें फ्री राशन, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर भी अपनी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा.
- Sponsored -
वरुण के मुखर बयानों को लेकर पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में ये चर्चाएं व आशंका जताई जा रही थी की, इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उनका टिकट काट सकती है। इस बीच वरुण ने फिर अपने नए बयान से पार्टी की नीतिओं पर सवाल खड़े किए है।
वरूण गांधी आर-पार के मूड में?
वरूण गांधी के तीखे बयानों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उन्हें बीजेपी से कोई ज्यादा उम्मीद नही है। वो आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी अलग लकीर खींचने के मूड में है। हाल ही में उन्होनें कांग्रेस सांसद व अपने भाई राहुल गांधी से केदारनाथ में मुलाकात की थी। उस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी। ऐसे में वरूण के अपने नए बयान से एक बार फिर साबित कर दिया कि वो अपनी राजनीतिक लकीर खुद खींचने के मूड में है।
वरूण ने उज्ज्वला, बेरोजगारी, फ्री राशन और महंगाई पर खड़े किए सवाल
वरुण गांधी ने अपने पीलीभीत संसदीय क्षेत्र के अभय भगवंतपुर, सोरहा, मझगवां, रड़ेता, रोहनिया भूड़ा गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में जनसभा करते हुए बीजेपी सरकार की नीतिओं पर कई सवाल खड़े किए। उन्होनें उज्ज्वला योजना को लेकर कहा कि इस योजना के तहत 7 करोड़ लोगों को सिलेंडर दिया गया लेकिन महंगाई के कारण लोग 1100 रूपये का सिलेंडर भरवाने में सक्षम नही है। बेरोजगारी के चलते लोगों के पास पैसे नही है। 90 फीसद नौकरियां संविदा पर दी जा रही हैं। जिसका मतलब है जब मन तब रख लिया, जब चाहे संस्था से निकाल फेंका. वर्तमान में सरकारी आकड़ो के अनुसार लगभग 1 करोड़ पद खाली है। आप इन पदों पर लोगों को रखिए। सरकार का काम देश चलाना है व्यवसाय करना नही। दरअसल आप इन पैसों को बचाकर फिर से चुनाव में आटा, दाल और चना बांटने लगेंगे। पिछले सात साल में वास्तविक वेतन एक फीसदी सालाना बढ़ता है तो सात फीसदी बढ़ गया. इन सात सालों में केरोसिन तेल का दाम ढाई सौ फीसदी बढ़ गया, दूध के दाम 50 फीसदी, बैगन के दाम 56%, प्याज के दाम 70% बढ़ गए और आप जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे है क्या इससे काम हो जाएगा।
- Sponsored -