- Sponsored -
राम प्रसाद सिन्हा
पाकुड़।जिले के अमड़ापाड़ा ,लिटीपाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के दर्जनो ग्रामीणों को जर्जर सड़को की समस्याओं से अब निजात मिलेगी।सांसद विजय हांसदा ने जिले के इन तीनो प्रखंडो के दुर्गम पहाड़ो एवं दूरस्थ गावों में रहने वाले लोगों को आवागमन की सुवीधा मुहैया कराने के लिए बुधवार को इक्यावन करोड़ 29 लाख रुपये से बनने वाली छह ग्रामीण सड़को का शिलान्यास किया।
- Sponsored -

शिलान्यास के मौके पर महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष जुली ख्रीस्तमनी हेम्ब्रम,जिला परिषद सदस्य सामसुन मुर्मू,वैधनाथ कोड़ा,झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम यादव,जिला सचिव सुलेमान बास्की कार्यपालक अभियंता मनोहर कुमार,अंगद कुमार झामुमो के पिंकू शेख , अनारुद्दीन मियां माइकल मुर्मू,अब्दुल वादुद,सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम,प्रखंड उपाध्यक्ष बुदल यादव, रूहुल अमीन, जेम्स सुशील हेंब्रम,पप्पू अंसारी,गोलक सिंह,एनामुल हक,इकबाल हुसैन,मैनुद्दीन अंसारी,हसीबुल शेख,संतोष हेंब्रम,मुखिया सुनीराम मुर्मू,नसीम अहमद,सुनील भगत,पोल्टू शेख सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे। सांसद श्री हांसदा ने जिन सड़को का शिलान्यास किया है उनमें मंडरो से तालडीहकितता बारगो, बडासालघाटी से भाया दुमरचीर छोटा किसकुटा ,जोरडीहा से मोहनपुर,दराजमाठ से लब्दाघाटी , कितताझोर से महेशपुर एवं पीडब्ल्यूडी सड़क से बरमसिया सड़क शामिल है।इन सड़कों के बनने से गाँव के लोग कम समय एवं कम खर्च में एक स्थान से दुसरे स्थान पहुँच पाएंगे।गाँव के किसानों दुकानदारों को भी सामानों को बाजारों में लेजाकर खरीदने बेचने में सहूलियत होगी।मौके पर अपने संबोधन में सांसद श्री हांसदा ने कहा कि सड़के ग्रामीण एवं शहरी लोगो का लाइफ लाइन है इसलिए इन्हें दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांव के लोग सड़को की बदहाली से हो रही परेशानियों को बताते थे उस वक्त हमने तय कर लिया कि जर्जर एवं खराब सड़को को आवागमन के लायक बनाया जाएगा और आज वह वक्त आया।सासद ने सड़को की गुणवत्ता के साथ ही इसके निर्माण में समय सीमा पर भी ध्यान रखने का निर्देश दिया।सड़कों का शिलान्यास करने पहुंचे सासद का ग्रामीण ने पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया।
- Sponsored -
Comments are closed.