Live 7 Bharat
जनता की आवाज

रोजगार व विस्थापन को लेकर जारी रहा मासस व बीसीकेयू का आंदोलन, ट्रांसपोर्टिंग ठप

- Sponsored -

आंदोलन को मिला जनता मजदूर संघ का समर्थन:- 
झरिया/तिसरा: सीके डब्ल्यू साइडिंग में रोजगार और विस्थापन की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के कारण रविवार को भी ट्रांसपोर्टिंग ठप रहा। गोलकडीह लोडिंग पॉइंट के समीप मासस बीसीकेयू के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन,ठेकेदार और प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए सभा किया। सभा की अध्यक्षता देव रंजन दास व संचालन राजेंद्र पासवान ने किया। वही मजदूर हित में इस आंदोलन का समर्थन जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री सह भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने भी किया है।
मजदूर और यूनियन धारा 144 से डरते नहीं:अरूप
सभा को संबोधित करते हुए निरसा पूर्व विधायक सह बीसीकेयू के महामंत्री अरूप चटर्जी ने कहा कि 144 धारा से हमारे मजदूर डरते नहीं हैं। हम लोग रंगदार और कोयला चोर नहीं है। हमारे मजदूर को रोजी रोटी का सवाल है। पहले बीसीसीएल प्रबंधन ठेकेदार सी के डब्ल्यू साइडिंग को चालू कर हमारे यह 244 मजदूरों को रोजी-रोटी दे। नहीं तो ट्रांसपोर्टिंग इसी तरह से ठप रहेगा। मौके पर सुरेश प्रसाद गुप्ता सपन पासवान कामता पासवान राम प्रसाद यादव मनीष यादव हरिंदर निषाद प्रजा पासवान परशुराम तिवारी कुंदन पासवान शंकर भुईयां अशोक राम मनोज निषाद प्रमोद पासवान राजेश पासवान लक्ष्मी मलाहिनी पुतुल देवी आशा वर्मा रेखा देवी आदि लोग उपस्थित थे। इधर पुलिस ने भी 144 और 107 की कार्रवाई की है।

- Sponsored -

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: