Live 7 Bharat
जनता की आवाज

चलन्त लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

- Sponsored -

कोडरमा : झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश के आलोक में, जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में शनिवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद ने कहा कि साधन के अभाव में कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रह सकता। श्री प्रसाद ने कहा की बाल विवाह एक दंडनीय अपराध है और बाल विवाह में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से शामिल प्रत्येक व्यक्ति को कठोर दण्ड दिए जाने के प्रावधान है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लोगों को हर प्रकार की कानूनी सहायता उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे नशाखोरी की ओर अग्रसर हो रहे है उन्हें उनके दुष्प्रभाव से बचने की जरुरत है। महिलाओं का शारीरिक एवं मानसिक रूप से शोषण करना कानूनन जुर्म है और इसके लिए काफी कठोर दंड दिए जाने की व्यवस्था की गई है। श्री प्रसाद ने उपस्थित लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर में तिरंगा झंडा लगाने की अपील की है। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राधिकार की रिटेनर सह रिमांड सह विजिटिंग अधिवक्ता रीतम कुमारी ने कहा कि यदि किसी भी व्यकित द्वारा महिलाओं का यौन शोषण किया जाता है तो वे इसकी शिकायत जिला विधिक सेवा प्राधिकार अथवा स्थानीय थाने को अवश्य करें ताकि आरोपी को दण्डित किया जा सके। इसके अलावा अन्य कई कानूनी प्रावधानों पर भी उन्होंने विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। शिविर को संबोधित करते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने समेकित बाल संरक्षण योजना, झारखण्ड फोस्टर केयर एवं स्पॉन्सरशिप स्कीम सहित बच्चों के हितो से सम्बंधित कानूनी प्रावधानों एवं योजनाओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। वहीँ लीगल एंड प्रोबेशन पदाधिकारी दिनेश पाल ने किशोर न्याय बोर्ड से संबंधित कानूनी प्रावधान एवं बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन रणजीत कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश सिन्हा ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ’ मौके पर न्यायालयकर्मी राज कुमार राउत, संतोष कुमार, पी.एल.वी. मोनिका कुमारी, रविन्द्र कुमार, तुलसी कुमार समेत स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद थी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: