Live 7 Bharat
जनता की आवाज

मजदूरों ने सेल के अधिकारी को बनाया बंधक

- Sponsored -

भवनाथपुर। भवनाथपुर सेल के प्रसाशनिक भवन के गेट पर त्रिपाठी इंटक यूनियन के नेता सुशील चैबे के नेतृत्व में काफी संख्या में ठेका मजदूर के साथ सेल के प्रबंधक बी पानीग्रही को बंधक बना लिया। जिसके दो घंटा बाद श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने मुक्त कराया। मुक्त कराने के बाद एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने सेल जीएम मनोज कुमार से वार्ता किया। जिसके बाद प्रशासनिक भवन के पास बैठे मजदूरों और सेल जीएम के बीच वार्ता कराया। सेल जीएम मनोज कुमार ने मजदूरों को बताया कि 11 जनवरी को सेल के उच्च अधिकारी, दोनो संवेदक बोकारो स्टील वर्कश यूनियन दुबे गूट आलोक त्रिपाठी ,पलामू खान प्रमण्डल यूनियन के जीवधन साहू एटक यूनियन के गणेश सिंह व डिप्युटी लेबर कमिशनर पटना के साथ बैठक किया गया था। जहां पर मजदूरो का खदान बन्द होने के बाद नियमत फाइनल सेटलमेंट व तोड़े गए पत्थर का पैसा एक मुस्त 31 जनवरी तक भूगतान करने की सहमति बन गई है। सेल जीएम ने कहा कि 31 जनवरी तक सभी भुगतान कर दिया जाएगा।
बताते चले कि बीते 29 दिसम्बर को यूनियन के द्वारा एक सप्ताह से चल रहे धरना पर सेल के उच्च अधिकारी एसएन पंडा व आरएलसी पटना के सी साहू के साथ यूनियन की मांग पत्र के आलोक में बैठक की गई थी। बैठक में सभी मांगो को दर किनार करते हुए 13 जनवरी तक मजदूरो द्वारा खदान में तोड़े गए पत्थर का भूगतान करने पर सहमति बनी थी। परन्तु सेल के उच्च अधिकारी दोनो संवेदक बोकारो स्टील वर्कर यूनियन दुबे गूट आलोक त्रिपाठी ,पलामू खान प्रमण्डल यूनियन के जीवधन साहू एटक यूनियन केगणेश सिंह व डिप्युटी लेबर कमिशनर पटना के साथ बैठक में यह तय किया गया कि मजदूरो को खदान बन्द होने की स्थिति में 31 जनवरी तक फाइनल सेटलमेंटव तोड़े गए पत्थर का भुगतान एक साथ होगा। परन्तु त्रिपाठी गूट के द्वारा इसका बहिष्कार किया गया व सोमवार को मजदूरो के साथ सेल के प्रसाशनिक भवन पर पहुंचे लोंगो ने सेल अधिकारी को बंधक बना लिया। वही बंधक बनाए गए खान प्रबंधक ने बताया कि हम ड्यूटी जा रहे थे। सेल के प्रसाशनिक भवन के गेट के पास मजदूरों ने हमको बैठा लिया मुझे नही पता कि हमको यहां किस लिए बैठाया गया है। मौके पर पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार, थाना प्रभारी सतीश महतो, केतार थाना प्रभारी संतोष कुमार मजदूरों में शम्भू पासवान बाला यादव राम लखन राम, जय कुमार पासवान, लालू चंद्रनशी, मुरली चंद्रनशी, अनिरुद यादव, गोपाल राम, मोहन राम, श्रवण बैठा, सुनेश्वर पासवान, श्याम बिहारी साह सहित काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: