450 से अधिक खिलाड़ियों ने एक साथ बैठकर टीवी में देखा सिमडेगा की बेटियों का जलवा
जापान में चल रहे जूनियर एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता को लेकर जिले में रहा विशेष उत्साह , भारतीय टीम ने किया 22 गोल
- Sponsored -
सिमडेगा : जब बात हॉकी की हो और हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले सिमडेगा सिमडेगा जिले के खिलाड़ीयों का प्रतिभा ना दिखे तो कुछ अधूरा रह जाता है। वही जब बात हॉकी के साथ देश के सम्मान की फिर तो कहना ही क्या। जापान में 02 जून से चल रहे जूनियर महिला एशिया कप हॉकी प्रतियोगिता में आज भारत का पहला मैच उजेबस्तान के साथ था,जिस एकतरफा मैच में भारत 22=00गोल से विजयी रहा।इस 18सदस्यीय भारतीय टीम में झारखंड के सिमडेगा जिला के भी तीन खिलाड़ी दीपिका सोरेंग, महिमा टेटे और रोपनी कुमारी भी खेल रही है। दर्जनों हॉकी के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जब भारत का प्रतिनिधित्व विदेशों में करे तो उत्साह दोगुना हो जाता है। अपने जिला की बेटियों का खेल देखने के लिए सिमडेगा के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में काफी उत्साह नज़र आया ।
- Sponsored -
सिमडेगा जिला के केरसई प्रखंड अंतर्गत कोंसकेली में गोंडवाना समर कैंप चल रहा है,इस समर कैंप में गोंड समाज के विभिन्न खेलो के 450से अधिक बालक बालिका प्रतिभागी और 50से अधिक आयोजक सामिल है।आयोजन समिति के द्वारा जिला की बेटियों का मैच दिखलाने के आयोजन समिति के द्वारा समर कैंप स्थल प्रोजेक्टर लगाया गया था, जहा स्थल पर 450से अधिक खिलाड़ियों ने एक साथ बैठकर मैच देखा।भारतीय टीम की बेटियों ने भी निराश नहीं किया भारत के सुदूरवर्ती इलाके में बैठकर मैच देख रहे देश वासियों के लिए एक दो बही वरन 22गोल दाग कर सभी प्रशंसकों का सिर और भी ऊंचा कर दिया ।
- Sponsored -
भारतीय टीम के द्वारा गोल करते ही तालियों से गूंज उठता था पूरा स्थल, मानो यही हो रहा है। बच्चो को एक साथ मैच दिखलाने की व्यवस्था में मुख्य रूप से गोंडवाना आदिवासी कल्याण विकास मंच के संरक्षक सह हॉकी सिमडेगा के कोषाध्यक्ष कमलेश्वर मांझी,गोंडवाना छात्र संघ के अनुज बेसरा,सहित सभी सदस्यो की प्रमुख भूमिका रही। वही हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है।
- Sponsored -
Comments are closed.