- Sponsored -
बोगोटा : कोलंबिया में मंकीपॉक्स संक्रमण के अब तक 273 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें ज्यादातर 227 मामले राजधानी बोगोटा में सामने आये हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के मुताबिक जून के बाद से 699 संदिग्ध मामलों का विश्लेषण किया गया है। इनमें 273 मामलों में मंकीपॉस्क संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि 242 लोगों में इसके कोई लक्षण नहीं पाये गये। वहीं 184 मामलों पर अभी भी निगरानी रखी जा रही है।
कोलंबिया के स्वास्थ्य और सामाजिक संरक्षण मंत्रालय ने गत 26 जुलाई को संक्रमण में वृद्धि के बीच बीमारी को रोकने के लिए मजबूत उपायों को लागू करने के लिए मंकीपॉक्स के जोखिम के स्तर को मध्यम से उच्च तक बढ़ा दिया है।
- Sponsored -
Comments are closed.