Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

योजनाओ के सफल क्रियान्वयन की दिशा में मॉनिटरिंग कमिटि का करें गठन : उपायुक्त

- Sponsored -

सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में राज्य योजनान्तर्गत जलनिधि योजना के तहत् विशेष सिंचाई सुविधा अन्तर्गत डीप बोरिंग, परकोलेशन टंक के निर्माण एवं सरकारी व नीजि तालाबों का जीर्णोद्धार, गहरीकरण कार्य से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ। उपायुक्त ने योजना के सफल क्रियान्वयन की दिशा में मॉनिटरिंग कमिटि का गठन करने का निर्देश दिया, साथ हीं साप्ताहिक योजना की समीक्षा करते रहने की बात कही। डीप बोरिंग एवं परकोलेशन टैंक के लिए आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 सितम्बर निर्धारित की गई। उन्होने कहा कि उक्त योजनाओं का धारातल पर दोहरीकरण न हो, इस दिशा में अधिकारी विशेष फोकस देते हुए क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। 7 सितम्बर तक ग्राम सभा के माध्यम से फाईनल चयन की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होने ग्राम सभा के माध्यम से सभी कार्यों पर सहमति प्राप्त करते हुए अनुमोदन लेने का निर्देश दिया। प्रत्येक कार्यों का जीवो टैग फोटो अनिर्वाय है। राशि भुगतान के क्रम में बैठक में दिये गए निर्देश का अनुपालन नहीं पाये जाने तथा गड़बड़ी पाये जाने पर पुन: चयन प्रक्रिया करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि डीप बोरिंग, परकोलेशन टंक का निर्माण एवं सरकारी व नीजी तालाबों का जीर्णोद्वारा, गहरीकरण कार्य के तहत् यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकार के मापदण्ड के अनुरूप स्थानीय किसानों को निर्धारित हेक्टर में सिंचाई सुविधा बहाल हो। सार्वजनिक तौर पर योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा। उन्होने आर्दश ग्राम एवं आदिम जनजाति टोलो में प्राथमिकता पर क्रियान्वयन कराने की बात कही। उपविकास आयुक्त को तालाब जिर्णोद्धार एवं गहरीकरण कार्य हेतु मशीनी उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को योजनावार कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जिला कल्याण पदाधिकारी, जेएसएलपीएस, जिला मत्स्य पदाधिकारी को योजना के चयनित तालाबो की सूची उपलब्ध कराने की बात कही, संबंधित पदाधिकारी विभाग अन्तर्गत मत्स्य पालन सहित अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करायेंगे। इसके अलावे उपायुक्त ने राज्य योजनान्तर्गत डीप बोरिंग, परकोलेशन टैंक निर्माण एवं सरकारी व नीजि तालाबों का जीर्णोद्धार, गहरीकरण कार्य की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।बैठक में उपविकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, भुमि संरक्षण पदाधिकारी, कोलेबिरा एवं सिमडेगा के विधायक प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।
:=====

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.