Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

धनुष के साथ काम करेंगी राशि खन्ना

- Sponsored -

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री राशि खन्ना दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष के साथ काम करती नजर आयेंगी। राशि खन्ना इन दिनों राजेश मापुस्कर की फिल्म रुद्र में काम कर रही है। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और अतुल कुलकर्णी नजÞर आयेंगे।

- Sponsored -

इसके बाद वह धनुष अभिनीत सन पिक्चर्स प्रोडक्शन फिल्म की शूंिटग के लिए चेन्नई जाएंगी। मिथरन जवाहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में म्यूजिक मेस्ट्रो अनिरुद्ध का संगीत है, जिन्होंने धनुष के साथ मिलकर ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं है।

राशी खन्ना ने कहा,‘मैं अपने करियर में आज जहां हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है और इसके परिणाम स्वरूप उत्तर और दक्षिण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दिलचस्प अवसर मिले हैं। हर तीन चार दिन में अलग अलग शहरों में यात्रा तय करना आसान नहीं है पर मुझे इस बात की बिलकुल भी शिकायत नहीं है क्योंकि मैं होनहार लोगों के साथ काम करना चाहती हूं और मेरी कला के प्रति मेरे इस जुनून को बरकरार रखता है।’’

 

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.