Live 7 Bharat
जनता की आवाज

मोदी आज नौसेना के ‘स्वावलंबन’ सेमिनार को संबोधित करेंगे 

- Sponsored -

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को यहां नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन ( एनआईआईओ) के सेमिनार स्वावलंबन को संबोधित करेंगे। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इसी कड़ी में प्रधानमंत्री स्वावलंबन कार्यक्रम के दौरान स्प्रिंट चैलेंज की शुरूआत करेंगे, जिसका उद्देश्य  नौसेना में स्वदेशी प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देना है। आजादी के 75 वर्ष होने के मौके पर देश भर में मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एनआईआईओ ने रक्षा नवाचार संगठन (डीआईओ) के साथ मिलकर  नौसेना में कम से कम 75 नई स्वदेशी प्रौद्योगिकियों तथा उत्पादों को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।  सेमिनार का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए भारतीय उद्योग और शिक्षाजगत को इस कार्यक्रम से जोड़ना है। दो दिवसीय सेमिनार  उद्योगजगत, शिक्षाजगत, सेना और सरकार के प्रतिनिधियों को रक्षा क्षेत्र के लिए विचार-विमर्श करने और सिफारिशों देने के लिए एक साझा प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा। इस दौरान नवाचार, स्वदेशीकरण, आयुध और विमानन विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। सेमिनार के दूसरे दिन सरकार के सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) दृष्टिकोण के अनुरूप हिंद महासागर क्षेत्र के परिप्रेक्ष्य में चर्चा की जाएगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: