- Sponsored -
कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम महंगाई पर चर्चा
देवघर:महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम “मंहगाई पर चर्चा” के तहत राज बाड़ी में प्रखंड अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह की अध्यक्षता में मंहगाई चौपाल लगाया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता-सह-पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने भाग लेते हुए कहा कि देश को मोदी और मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लड़ने की जरूरत है। हमारे सांसद विधायक एवं पार्टी के नेता कार्यकर्ता सड़क से सदन तक इन मुद्दों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। कांग्रेस के सिपाहियों के साथ हमें भी हर चौक-चौराहे,मंडी और बाजारों में हल्ला बोलने की जरूरत है। कांग्रेस के शासनकाल 2014 तक और वर्तमान 2022 में अगर सामानों के दामों की तुलना की जाए तो आज इसके दामों में कई गुना इजाफा हुआ है। भाजपा अपना कुर्सी बचाने के लिए सिर्फ धर्म का इस्तेमाल करती हैं। वो देश भक्त होने का ढोंग रचते हैं। ये लोग देश की जनता को गुमराह करने के लिए सिर्फ झूठ ही बोलते रहते हैं। सीमाओं पर तनाव है। चीन सिमाओं के अन्दर घुस रहें हैं। आज 56 इंच का सीना दिखाई नहीं पड़ रहा है। एक सर के बदले दस सर लाने वाले मोदी जी न जाने किस चूहे के बिल में घुसे हुए हैं। इन्हें आम जनों से कोई सरोकार नहीं है। मंहगाई और बैरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। हर तरफ से यह सरकार फैल है।इसलिए देश को बचाने के लिए 2024 में, इनके गलत नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर इसे सत्ता से हटाने की जरूरत है।
- Sponsored -
जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि देश के नागरिक महंगाई और बेरोजगारी का चौतरफा दंश झेल रहा है। खाने, पढ़ने एवं शमशान तक के सामानों में इस निरंकुश मोदी सरकार ने आजाद भारत में पहली बार जीएसटी लगाने का काम किया है,जो घोर निंदनीय है।आज बेरोजगारी इस कदर बड़ा है कि 20 से 24 वर्ष आयु वर्ग के नौजवान 42% बेरोजगार होकर सड़कों पर घूम रहे हैं।निजीकरण के माध्यम से नौकरियां समाप्त कर दी गई है।वहीं ठेके प्रथा को देश में लागू कर दिया गया है। इससे सेना को भी अछूता नहीं रखा गया। आज सेना में भी ठेके पर मात्र 4 वर्ष की नौकरी देने के लिए अग्नीपथ योजना को लागू कर दिया गया है,जो नौजवानों के भविष्य एवं देश की सुरक्षा के लिए भी काफी चिंतनीय है। इस सरकार की जितनी भी कार्यों की जिक्र की जाए, वह सारे जन विरोधी हैं।
वहीं कार्यक्रम की विधानसभा प्रभारी शबाना खातून ने संबोधित करते हुए कहा कि मौदी सरकार ने डीजल,पेट्रोल, सीएनजी,एसएनजी,रसोई गैस में अत्यधिक उत्पाद शुल्क बढ़ाकर इन सामानों को महंगा कर दिया है और इससे एक मोटी कमाई की जा रही है। केन्द्रीय संस्थानों में दस लाख नौकरियों की रिक्तियां पड़ी हुई है। लेकिन बहाली की कोई चिंता नहीं है। देश की वार्षिक बजट जहाॅं करीब 22 लाख करोड़ है वहाॅं जीएसटी सहित सभी करों से देश को आय लगभग 27 करोड हो रहा है। जो वार्षिक बजट से कहीं 5 लाख करोड़ अधिक है। ऐसे में लोगों को महंगाई से निजात नहीं दिलाना यह देश के लिए दुर्भाग्य है। यहां तक ही नहीं चंद पूंजीपति मित्रों के लिए काम कर रही इस सरकार ने देश की परिसंपत्तियों को भी बेचने व नीलाम करने का काम कर रही है। तमाम मुद्दों को लेकर जनता के बीच हमें जाना होगा। अंत में जिला अध्यक्ष ने महंगाई पर संकल्प प्रस्ताव पारित कर उन्हें सभी के बीच पढ़कर सुनाया, जिस पर सबों ने ध्वनिमत से समर्थन किया। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल, मार्गोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर शरण, मंच संचालक परवेज आलम,अनिल राव,गोल्डी खान,भवेश भूषण, राजा,मो.सैफ,एनएसयूआई के मो.नसीम,महादेव दास,ललीता देवी गुलाबी देवी,रूपेश सिंह,शहनाज बानो, लक्खी,प्रीतम कुमार,मेहराब खान, अनीश खान आदि मौजूद थे।
- Sponsored -
Comments are closed.