- Sponsored -
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुए हादसे पर दुख जताते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।श्री मोदी गुरूवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।’’ उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया में बुधवार देर रात एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कुयें का स्लैब टूटने से 13 लोगों की मौत हो गई और हादसे में 12 से अधिक लोगों घायल हुए है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुयी है। मरने वालों में महिलायें,किशोरियां और बच्चे शामिल हैं।
- Sponsored -
Comments are closed.