Live 7 TV
सनसनी नहीं, सटीक खबर

राजग विधानमंडल दल की बैठक में मंत्रियों, विधायकों-विधान पार्षदों ने शराबबंदी के पक्ष में लिया संकल्प

- Sponsored -

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) विधानमंडल दल की हुई बैठक में उपस्थित घटक दलों के मंत्री, विधायक एवं विधान पार्षदों ने शराबबंदी के लिए अपनी प्रतिबद्धता दुहराई और इसके पक्ष में संकल्प लिया।
श्री कुमार के नेतृत्व में सोमवार को यहां बिहार विधानमंडल के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में राजग विधानमंडल दल की बैठक हुई। इसमें शराबबंदी के पक्ष में सभी मंत्री, विधायक एवं विधान पार्षदों ने एक साथ हाथ उठाकर समर्थन दिया और संकल्प लिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी प्रदेश में वरदान साबित हुई है। कुछ लोग ऐसे ही इसका विरोध करते हैं, उन्हें इसके सकारात्मक परिणाम का अंदाजा नहीं है। शराबबंदी कानून पूरी सख्ती से लागू है और इसके छिटपुट विरोध का उन पर किसी तरह का असर नहीं पड़ने वाला है।
श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी की उपलब्धि सामाजिक बदलाव है और यह सभी क्षेत्र में दिखाई भी पड़ रहा है। इसके लागू होने से राज्य में अपराध के साथ ही दुर्घटना की संख्या में भी कमी हुई है। उन्होंने कहा कि इससे जहां पारिवारिक विवाद कम हुए हैं वहीं लोगों के स्वास्थ्य में भी सुधर हुआ है।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘लोग क्या क्या बोल रहे हैं और यही लोग हैं जो शराबबंदी के लिए पटना के गांधी मैदान में आयोजित मानव श्रृंखला में मुझसे सटकर फोटो ंिखचवा रहे थे।’’ उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब शराबबंदी है तो शराब पीने की क्या जरूरत है।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.