Live 7 Bharat
जनता की आवाज

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश की नहरों का किया निरीक्षण

- Sponsored -

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार की रात देवरिया और कुशीनगर जिलों की नहरों का निरीक्षण किया और अनियमितता मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी।

- Sponsored -

निरीक्षण में चाप शाखा से निकलने वाली बड़ी गण्डक नहर में लवनिया चौराहा के पास 1.5 हाथ पानी,बगही माइनर में 1.5 फिट पानी,मीर माइनर में 9 इंच पानी,वरही रजवाहा माइनर में 4 इंच पानी,जोकवा रजवाहा नहर में 2 फिट पानी,बड़हरा रजवाहा माइनर में 1.5 फिट पानी,बड़हरा रजवाहा माइनर द्वितीय में 1.5 पानी,बघौचघाट नहर में पानी नही,पकहा घाट जाने वाले मार्ग की नहर में 1/2 फिट पानी मिला जबकि पकहा माइनर में पानी नहींं मिला।

नहरों में टेल तक पानी नहींं मिलने पर कृषि मंत्री ने सिचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी और 48 घण्टे में व्यवस्था ठीक नहींं होने पर कार्यवाही की चेतावनी दिया। उन्होने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार के प्राथमिकता में किसान है,अगर किसानों के हित मे किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलेगी तो कार्यवाही निश्चित होगी।

Looks like you have blocked notifications!

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.

Breaking News: