- Sponsored -
खदान संचालक अनिल खिरवाल की बालाजी आयरन ओर माइंस की 30 अप्रैल 2022 को लीज अविधि हो चुकी है समाप्त
- Sponsored -
चाईबासा / रांची पश्चिमी सिंहभूम जिला के नोवामुंडी डीवीसी निकट बांधबुरु स्थित बालाजी आयरन ओर माइंस संचालक अनिल ख़िरवाल के 2 लौह अयस्क भंडारण स्थल पर खनन विभाग की छापेमारी हुई। अनिल खिरवाल की बालाजी आयरन ओर माइंस की लीज अवधि 30 अप्रैल 2022 को समाप्त हो गई है, जिसके बाद खनन विभाग की टीम ने खदान और खदान के पास लौह अयस्क भंडारण यार्ड में जमा लौह अयस्क की भंडारण की जांच की है । खनन विभाग के माइनिंग इंस्पेक्टर राजेश हांसदा व कर्मचारी प्रशांत प्रधान की दो सदस्यीय टीम ने सबसे पहले नोवामुंडी बस्ती पिनाकल ट्रेडर्स के लौह अयस्क भंडारण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लौह अयस्क का जायजा लिया। माइनिंग विभाग से पहुंचे खदान प्रबंधक परशुराम प्रधान ने खदान से लौह अयस्क उठाव, डिस्पैच और स्टॉक रजिस्टर को दिखाए। उन्होंने रजिस्टर का भौतिक सत्यापन के बाद अद्यतन किया। विभागीय अधिकारियों ने लैब में जांच कर ग्रेडिंग के लिये पॉलिथिन में लौह अयस्क का नमूना लेकर चले गये। पूछताछ करने पर बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बांधबुरु स्थित आयरन ओर माइंस से उठाए गये लौह अयस्क भंडारण स्थल को जांच के लिये पहुंचे है। फिलहाल यहां से बोकना स्थित लौह अयस्क भंडारण स्थल का जांच किया जएगा। जांच की सारी रिपोर्ट जिला कार्यालय में जमा किया जाएगा।
चाईबासा के अनिल ख़िरवाल का लौह अयस्क खदान नोवामुंडी प्रखंड के डीबीसी निकट स्थित बांधबुरु में बालाजी आयरन ओर माइंस के नाम से चलता है। खदान से लौह पत्थर खनन से लेकर इसकी ढुलाई के लिये 30 अप्रैल तक लीज मिली थी। इसके पहले इन्हें महीने में करीब 75 हजार मैट्रिक टन लौह अयस्क ढुलाई की स्वीकृति मिली थी। इनपर खनन लीज अवधि खत्म होने के पहले पिनकल ट्रेडर्स स्टॉकिंग यार्ड जो चारदीवारी के भीतर और बाहर में स्वीकृति की मात्रा से अधिक लौह अयस्क भंडारण की है। बोकना स्थित राजश्री मिनरल स्टॉकिंग यार्ड में भी खदान से अधिक खनन कर स्टॉक करने की शिकायत है। इन्होंने खनन स्थल के आलावा दूसरे जगह से भी फाईंस उठाव का आरोप था। खदान प्रबंधन को प्रत्येक महीने 6.6 मैट्रिक टन लौह अयस्क खनन करना था। खदान से भेजे गये लौह अयस्क स्टॉकिंग यार्ड से संबधित सारे कागजात मौजूद है।खदान की 30 अप्रैल को लीज अवधि खत्म हो चुकी है।खदान से उठाकर पिनाकल ट्रेडर्स स्टॉकिंग यार्ड में रखे गए लौह अयस्क से संबंधित फाईंस व लंप के कागजात भी उपलब्ध है।
- Sponsored -